सिरसा, 6 मई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश शर्मा ने गांव चौबुर्जा में डोर टू डोर जनसंपर्क कर सिरसा लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए वोट मांगे। शर्मा ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुमारी सैलजा के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है।
इस लहर में तमाम विपक्षी उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में चारों खाने चित्त होंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग भाजपा सरकार की कारगुजारियों से खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता से जो जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करना तो दूर उस पर काम तक शुरू नहीं हुआ है।
प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की बात हो या बेरोजगारों को नौकरी देने की बात हो, प्रदेश की सडक़ों की हालत सुधारने की बात हो या किसानों की दयनीय दशा को सुधारने की बात हो, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण की बात हो या शिक्षा व्यवस्था की मजबूती की बात हो, हर मुद्दे पर सरकार असफल साबित हुई है।
यही वजह है कि हर कोई सरकार को कोस रहा है और इस सरकार से निजात पाने को बेताब है। राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने के लिए जात-पात व धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाने में जुटी हुई है, जबकि जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है।
वह इस बार ना तो किसी प्रकार के झांसे में आने वाली, ना ही प्रलोभन में। राजेश शर्मा ने कहा कि इस बार जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करके ही दम लेगी। ग्रामीणों ने शर्मा को भरोसा दिलाया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगे।