लोग भाजपा के कुशासन से दुखी हो चुके हैं: राजन मेहता

भाजपा | Rajan Mehta | Khabrain Hindustan | Congress

सिरसा, 5 मई । युवा कांग्रेस नेता राजन मेहता ने सिरसा शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित ग्रेवाल बस्ती व वार्ड 31 स्थित पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जाकर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा को रिकार्ड मतों से जीताकर लोकसभा में भेजने की अपील की।

प्रचार अभियान के तहत घर घर जाकर जनसंपर्क करते हुए राजन मेहता ने कहा कि हर तरफ माहौल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में हैं। लोग भाजपा के कुशासन से दुखी हो चुके हैं और इस जनविरोधी सरकार से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं।

राजन ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कुमारी शैलजा को ऐतिहासिक जीत दिलाने की ठान ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों में से कुमारी सैलजा की जीत सबसे बड़ी जीत होगी।

राजन मेहता ने कहा कि हर वर्ग भाजपा शासन से परेशान है। भाजपा राज में युवा बेरोजगारी की मार से आहत है। रोजगार ना मिलने से हताश व निराश युवा अपराध व नशे की दलदल में समा रहा है।

घर के घर नशे से बर्बाद हो रहे हैं और भाजपा सुशासन का राग अलाप रही है। राजन मेहता ने जनसंपर्क के दौरान खासकर युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस का साथ दें, क्योंकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो युवाओं का भविष्य संवार सकती है।

इस मौके पर राजन के साथ देव मैहला, पवन अरोड़ा, हर्ष मित्तल, वीरेंद्र गोल्डी, विकास सुखीजा, तपन सोनी, लक्ष्य मेहता, विक्रम रोहिल्ला, अतुल शर्मा, दिनेश सोनी आदि युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *