जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने किया नामांकन दाखिल

रमेश खटक | JJP | Khabrain Hindustan | Digvijay Chautala

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व दिग्विजय चौटाला रहे मौजूद


शहरभर में निकाला भव्य रोड शो


जल्द ही जेजेपी करेगी अपना घोषणा पत्र जारी : डॉ. अजय सिंह चौटाला


सिरसा। जननायक जनता पार्टी के सिरसा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश खटक ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनका नामांकन दाखिल करवाने के लिए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान जेजेपी के प्रवीण कुमार उर्फ लक्की
चौधरी ने प्रत्याशी रमेश खटक के कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के पश्चात जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार तीन बार के विधायक रह चुके रमेश खटक को एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी प्रत्याशी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग की समस्याओं को लोकसभा में उठाने का काम करेंगे।

साढ़े चार साल बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में स्थिर सरकार देने व हरियाणा के विकास हेतू जेजेपी ने अपनी शर्तों पर
समर्थन दिया था।

डॉ. चौटाला ने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने 90 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की है। उन्होंने एक प्रश्र के जवाब में कहा कि हरियाणा में जो भाजपा सपना देख रही है वह सपना उनका कभी साकार नहीं होगा। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच के सवाल पर डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि फाईल उनके पास है जब मर्जी जांच करें।

उन्होंने कहा कि केवल बयानबाजी कर लोगों गुमराह करने का काम रहे है। किसी भी हालत में सकार नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जेजेपी जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरी है अब जनता का फैसला सर्वमान्य रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी।

इससे पूर्व जेजेपी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी संख्या में चौटाला हाउस पर एकत्रित हुए। नामांकन प्रक्रिया के बाद चौटाला हाउस से जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने रोड शो निकाला जो बाबा भुम्मणशाह चौक, रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए शहर के विभिन्न भागों से गुजरा।

रोड़ शो में जेजेपी प्रत्याशी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे। रोड़ शो की शुरूआत जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने मोटर साईकिल पर सवार होकर की।

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक की जीत का दावा किया ओर कहा कि अब माहौल जेजेपी पक्ष में बनाता जा रहा है।

रोड़ शो में उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता अपने मोटर साईकिल व नीजी वाहन लेकर शामिल हुए। इस रोड शो के दौरान शहर के विभिन्न भागों में जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक का जोरदार स्वागत किया गया।

लोगों ने फूलमालाओं और पुष्प वर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया और जननायक जनता पार्टी जिंदाबाद का
जयघोष किया। शहरभर में करीब तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर शहरवासियों द्वारा किए गए अभूतपूर्व अभिनंदन से अभिभूत जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने लोगों का आभार जताते हुए उनसे जेजेपी के पक्ष में वोटों की अपील की।

इस दौरान शहर के अनेकानेक लोग अपने अपने वाहनों से भी इस रोड शो का हिस्सा बने। शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए जेजेपी का यह रोड शो बाद में जेजेपी के लोकसभा चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *