सिरसा, 2 मई। युवा कांग्रेस नेता राजन मेहता ने कहा कि सिरसा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी कुमारी सैलजा रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद सिरसा लोकसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा।
जनसंपर्क के दौरान राजन ने कहा कि यहां के बच्चे बच्चे की जुबां पर कुमारी सैलजा का नाम है। हर गली-मोहल्ले, बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता यही चाहती थी कि कुमारी सैलजा यहां से चुनाव लडे।
पार्टी आलाकमान ने जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए कुमारी सैलजा को चुनाव मैदान में उतारा है। अब जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीता कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का फैसला कर लिया है।
राजन ने कहा कि भाजपा के नेता चाहे कितनी ही जनसभाएं कर लें, लोगों को कितने ही सब्जबाग दिखा ले, पर इस बार जनता बहकावे में नहीं आने वाली। कुमारी सैलजा के सामने तमाम उम्मीदवार पानी भी नहीं मांगेंगे और उनकी करारी हार होगी।
राजन मेहता ने कहा कि भाजपा राज में आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है। कांग्रेस के पांच न्याय की 25 गारंटियों के तहत सभी वर्गों को लाभ दिया जाएगा।