सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने सिरसा में भरा नामांकन

कांग्रेस | Kumari Selja | Khabrain Hindustan | नामांकन | Sirsa

सिरसा, 1 मई। उतराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से सिरसा लोकसभा से अपना नामांकन भर दिया। इससे पहले कुमारी सैलजा कांग्रेस भवन पहुंच जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

जहां से कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ वे लघु सचिवालय पहुंची जहां पर उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन जमा करवाया। नामांकन भरने के बाद कुमारी सैलजा जिला कोर्ट में पहुंची। इस दौरान वकीलों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।

इसके लिए वकीलों के सहयोग की विशेष रूप से जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि चुनावों के बाद जब आपके बीच आऊं तो बतौर सांसद आऊं। आने वाला समय लोगों का हो इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत की विभिन्नताओं में एकता है। ऐसे में कोई जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का प्रयास करे तो देश बंट नहीं सकता।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वकीलों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है, आजादी के बाद भी वकीलों ने राजनीति में आ कर भी सेवा की है।

विधायक किरण चौधरी ने कहा कि आज जो देश में हो रहा है वो सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सिरसा निवासियों ने कुमारी सैलजा को पहले भी आशीर्वाद दिया है और अब भी मुझे उम्मीद है कि लोगों का पूरा आशीर्वाद कुमारी सैलजा को मिलेगा।

इस दौरान पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, विधायक अमित सिहाग, विधायक शिशपाल केहरवाला, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा, नवीन केडिया, राज कुमार शर्मा, अमीर चावला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *