जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने ऐलनाबाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सौंपी ड्यूटियां
ऐलनाबाद, 30 अप्रैल। स्थानीय अनाज मंडी में स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय में आज ऐलनाबाद विधानसभा के चारों मंडलों के अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्टी के पार्षद, सरपंच, शक्ति केंद्रों के अध्यक्ष, उनके विभिन्न बूथों के अध्यक्ष, पालक व पन्ना प्रमुखों ने भाग लिया।
बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान गांव धौलपालिया के पूर्व सरपंच गौरीशंकर सिद्ध को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष व डॉ योगेश गर्ग को चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया गया।
पार्टी नेताओं ने उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने बताया कि आगामी 25 मई को हरियाणा की सभी 10 सीटों पर लोकसभा के आम चुनाव होंगे।
इन चुनावों के लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी करीब डेढ़ माह पहले ही पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर को अपने प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतार चुकी है। डॉ अशोक तंवर लगभग सभी मतदाताओं तक पहुंचकर अपना सम्पर्क कर चुके है।
इस दौरान सभी जगहों पर उन्हें लोगो का भरपूर सहयोग एवं सम्मान मिला है जिससे इस बार के लोकसभा चुनाव में डॉ अशोक तंवर को सिरसा सीट से भारी बहुमत से जीत मिलना तय हो चुका है। इन लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दर्ज की गई जीत ही हमारी लोकसभा में जीत होगी। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को हर हाल में विजयी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस बार प्रत्येक बूथ को पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट से जीतने का लक्ष्य रखा है जिसे हम सब कार्यकर्ताओं को हासिल करना है।
उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिये डॉ अशोक तंवर आगामी 4 मई को सिरसा में जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनका नामांकन पत्र दाखिल करवाने के त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा प्रभारी विप्लव देव भी आएंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वे सिरसा के नेहरू पार्क में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में पूरे लोकसभा क्षेत्र से लाखों लोग पहुंचेंगे। उन्होंने ऐलनाबाद विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगो को लेकर जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया।
इसके लिए विभिन्न मंडलो, शक्ति केंद्रों, मोर्चो व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओ की ड्यूटियां भी लगाई गई। इस अवसर पर विधानसभा के संयोजक अमीरचंद मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कप्तान मीनू बेनीवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया
ऐलनाबाद मंडल अध्यक्ष बनवारीलाल तलवाडिया, पोहड़का मंडल अध्यक्ष मनजीत धालीवाल, जमाल मंडल अध्यक्ष सतबीर बेनीवाल, चोपटा मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री राजीव वधवा व दिनेश गोदारा, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, पार्षद गगन खांडेकर, संदीप घोड़ेला, वेद सैनी व चंद्रमोहन, पूर्व पार्षद रमेश कुमार
सुरजाराम व ईशा सिंगला, भाजयुमो के अध्यक्ष महिवाल शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूर्णिमा शर्मा, हरविंदर कौर सग्गू, जसबीर चहल, भूराराम डूडी, राजेश कनवाडिया, जितेंद्र शर्मा, टीकम चंद चोटिया, संजय सारस्वत, भंवरलाल सिकरिया, गोबिंद टांटिया, रामकिशन कम्बोज, विस्तारक सोहनलाल, जयचंद ब्यावत, विजय नूनीवाल, सतपाल भाकर, देवकीनन्दन कांडा, सुभाष कांडा, हुक्मीचंद पारीक, संदीप तलवाडिया व संदीप सांगवान सहित अन्य कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।