राष्ट्रहित के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है: डा. तंवर
-पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने भी डा. अशोक तंवर के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान
जींद, 30 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने मंगलवार को नरवाना विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की व कई जनसभाओं को भी संबोधित किया। डॉ. तंवर ने मंगलवार को सुबह 9 बजे नरवाना की भगत सिंह कॉलोनी में भगवान दास के घर जलपान से अपने कार्यक्रमों की शुरूआत की।
जनसभाओं में लोगों ने डॉ. अशोक तंवर और उनके साथ पहुंचे पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। उसके उपरांत साढ़े 9 बजे गांव कालवन दासाचंद पति चौपाल में जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है इसलिए आप सब एकजुट होकर कमल के फूल को अपना उ मीदवार मानते हुए बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर से सरकार बनाएं ताकि आपके सपनों और भविष्य के भारत का निर्माण हो सके और देश इसी र तार के साथ आगे बढ़ सके।
सुबह सवा 10 बजे धमतान साहिब गांव के बीघापति चबूतरा पर जनसभा हुई। इसके बाद 11 बजे गांव फूलियां कलां की सामान्य चौपाल में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इसके उपरांत गांव हरनाम पुरा की मेन चौक सरदारों के दरवाजे के पास जनसभा में शिरकत की।
दोपहर साढ़े 12 बजे वे गांव लोन की हिमापति चौपाल पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। डॉ. तंवर ने कहा कि मेहनतकशों के हाथ काटकर कांग्रेस ने अपना चुनाव निशान हाथ बनाया है।
इस हाथ को छोडक़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें ताकि देश सही हाथों में रहे और ताकत के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने जहां देश को जल, थल, नभ हर जगह ताकतवर बनाया है वहीं चंद्रयान और गगनयान का सौभाग्य देश को दिया है। आज हमारा रक्षा तंत्र इतना मजबूत है कि पूरी दुनिया उससे खौफ खाती है। प्रधानमंत्री ने देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है।
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए संघर्ष करते रहेंगे डा. अशोक तंवर: बीएस संधू
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि डा. अशोक तंवर एक किसान और सैनिक के बेटे हैं। उन्होंने हमेशा ही जनहित में संघर्ष किया है और आपकी आन-बान-शान में कभी कमी नहीं आने देंगे।
बीएस संधू ने लोगों को 25 मई के दिन कमल के फूल का बटन दबाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश की तमाम 10 सीटों पर कमल खिला दो, मोदी जी आपकी जिंदगी में बहार ला देंगे। इस बार हमने 400 पार का विजन और लक्ष्य रखा है।
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर राजेश शर्मा, राजीव शर्मा, राममेहर शर्मा, रवि शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, संजय शर्मा, गोपाल शर्मा, गुरमीत शर्मा, शीशपाल शर्मा, चांदीराम नैन, कृष्ण नैन, खुशीराम जांगड़ा, सतीश नैन, देवीलाल नैन, पाल सिंह नैन, रमनदीप रसीदा, प्रेम लोन, सुरेश सोनी, सरपंच बहादुर सिंह नैन, सतीश शर्मा, धमतान मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल, महामंत्री जयदेव जुलेह, विजयेंद्र शर्मा, नरेश चेयरमैन नगर परिषद टोहाना सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।