लोगों का सवाल: क्या कोई फर्जीवाड़ा चल रहा था, या किस लिए और किस ने यहां रखे लिफाफे
फिरोजपुर, 30 अप्रैल। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के निकट पंजाब के फिरोजपुर शहर में भारी मात्रा में भारत सरकार लिखे हुए लिफाफे लावारिस स्थिति में बरामद हुए है।
इसके बाद शहर में सनसनी फैल गई है। ओवर ब्रिज के निकट जिला परिषद की दुकानों के पास एक खाली दुकान के बाहर बरामदे में कई गट्टे भरे हुए लिफाफे बरामद हुए है।
शहर के नागरिक प्रवीण बाली ने यहां से गुजरते हुए देखा तो उन्होंने नजदीक जा कर देखा। उन्होंने बताया कि इस की सूचना वे शीघ्र ही पुलिस को देंगे।
गट्टों में लिफाफे भरे हुए थे। हजारों की संख्या में लिफाफे बाहर बिखरे पड़े थे। जब उन्होंने लिफाफे पर लिखा हुए भारत सरकार पढ़ा तो उनके पैरों तले से जमीन निकल गई।
अब सवाल यह उठता है कि यहां पर इतनी भारी मात्रा में लिफाफे कौन फेंक कर गया है। क्या ऐसे लिफाफों से कोई सरकारी कामकाज के नाम पर फर्जीवाड़ा चलता रहा है?
अनेक ऐसे सवाल तब तक उठते रहेंगे जब तक जांच होकर मामले की पूरी तस्वीर साफ नहीं हो जाती।
बता दें कि भारत-पाक सीमा के निकट फिरोजपुर शहर में जहां पर ये लिफाफे बरामद हुए है वहां जो दुकान है वह कई माह से खाली पड़ी हुई है।
इस मामले में अब तक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा नहीं लिया है।