खिलाडिय़ों की टीम चयन के लिए ट्रॉयल 7 व 8 को: डॉ. वेद बैनीवाल

डॉ. वेद बैनीवाल | Khabrain Hindustan | टीम चयन |

सिरसा, 30 अपै्रल। सिरसा क्रिकेट ऐसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने बताया कि बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा क्रिकेट ऐसोसिएशन द्वारा अलग-अलग आयु के खिलाडिय़ों की टीम चयन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ट्रॉयल की सूचना जारी की है।


उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी आयु में अंडर 23 व अंडर 19 के हैंं उन खिलाडिय़ों का ट्रॉयल 7 मई, 2024, मंगलवार को शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम, सिरसा में प्रात: 7 बजे लिए जाएंगे।

खिलाडिय़ों को समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अंडर 23 का ट्रॉयल देने आए सभी खिलाडिय़ों का जन्म 01 सितम्बर 2001 को या उसके बाद का होगा

केवल उन्हीं बच्चों का ट्रायल लिया जाएगा। अंडर 19 के खिलाडिय़ों का जन्म 01 सितंबर 2005 का या उनके बाद का होनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि अंडर 16 के खिलाडिय़ों का ट्रॉयल 8 मई, 2024, बुधवार को शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम, सिरसा में प्रात: 7 बजे लिए जाएंगे।

अंडर 16 का ट्रॉयल देने वाले सभी खिलाडिय़ों का जन्म 01 सितम्बर 2008 और 01 सितंबर, 2010 के बीच होना चाहिए।
डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि ट्रॉयल देने आए सभी खिलाडिय़ों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी ट्रॉयल देने आएंगे वह अपनी पूरी किट व सफेद डे्रस में आएंगे। खिलाडिय़ों को अपने साथ अपना जन्म प्रमाण-पत्र जो कंप्यूटराईजड हो, शिक्षा प्रमाण-पत्र व इसके साथ-साथ आधार कार्ड की कॉपी लाना भी जरूरी है।


उन्होंने कहा कि ट्रॉयल से पहले खिलाडिय़ों का फि टनेस टेस्ट होगा जिसमें पास होना अनिवार्य है जिसमें दो किलोमीटर की रेस भी शामिल हैं।

डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे वह अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *