सिरसा, जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल द्वारा चुनावी गतिविधियों में हजरत मोहम्मद के नाम को नाहक ही प्रयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को उनसे अधिक बड़ा कार्य करने के बयान की कड़ी निंदा की है।
सोमवार को जारी बयान में युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि देश के अल्पसंख्यक समाज की वोटों को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन तलाक के संदर्भ में उठाए गए कदम को हजरत मोहम्मद साहब से अधिक बड़ा कार्य बताना सीधे तौर पर पीर पगंबरों का अपमान है।
उन्होंने इस सिलसिले में प्रो. गणेशीलाल के उपरोक्त बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन जैसे बुद्धिमान व्यक्ति को धार्मिक आस्थाओं से जुड़े बयान देकर वोट हथियाने की राजनीति शोभा नहीं देता।
मट्टदादू ने कहा कि हरियाणा में इस बात को हर व्यक्ति जानता है कि अल्पसंख्यक समाज के उत्थान का कार्य सबसे सक्रियता से जननायक जनता पार्टी ने किया है।
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने अल्पसंख्यक समाज के आर्थिक, सामाजिक विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया जिससे उनका जीवन स्तर काफी ऊंचा हुआ है।
युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने जिला निर्वाचन आयोग से ऐसे बयानों पर कड़ा संज्ञान लेने की अपील की है।