आप ने भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के लिए जारी किया हैल्पलाइन नंबर
गैर कानूनी फरमान ने विधायक व प्रशासन की मिलीभगत को किया उजागर: विरेंद्र कुमार
सिरसा। सिरसा के विधायक गोपाल कांडा की मिलीभगत से उपायुक्त द्वारा विकास कार्यों में धांधली व अनियमितताओं की शिकायत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फरमान गैर कानूनी है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेंद्र कुमार एवं पार्टी फाऊंडर मेंबर धर्मपाल लाट ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि उपायुक्त सिरसा द्वारा नगर परिषद के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर कानूनी कार्रवाई का आदेश पारित कर नगर परिषद के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को डराने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन के इस गैर कानूनी आदेश ने सिरसा विधायक गोपाल कांडा व उपायुक्त की मिलीभगत को उजागर करने का काम किया है। सिरसा विधायक गोपाल कांडा के आग्रह पर उपायुक्त सिरसा द्वारा नगर परिषद के भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश पर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है।
आप नेताओं ने कहा कि नगर परिषद सिरसा में लूट और करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार से पिछले पांच सालों से सिरसा की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कुछ जागरूक नागरिक समय-समय पर नगर परिषद के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे हंै। जागरूक नागरिकों को डराने और भ्रष्टाचार को खुलेआम करने के लिए विधायक गोपाल कांडा और उपायुक्त सिरसा गैर कानूनी फरमान जारी कर रहे हंै।
सिरसा के जागरूक नागरिकों द्वारा नगर परिषद के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के कारण नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों व ठेेकेदारों के खिलाफ स्टेट विजीलेंस व पुलिस द्वारा अनेक मामले दर्ज किए गए हंै और घोटालों की अनेक शिकायतों की जांच सरकार और प्रशासन के पास लंबित है। आम आदमी पार्टी द्वारा करोड़ों रुपए के डस्टबिन घोटाले को उजागर किया गया।
जिसमें करोड़ों रुपए के डस्टबिन कागजों में दिखाकर शहर की अलग-अलग लोकेशनों पर लगाए दिखाए गए। डस्टबिन घोटाले में भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में जिला प्रशासन द्वारा सिरसा की ईमानदार जनता को चोर बताकर एफआईआर दर्ज की गई कि नगर परिषद द्वारा जो डस्टबिन लगाए गए थे, वो लोग चोरी कर ले गए थे। सिरसा शहर को बरसाती पानी से बचाने के लिए स्टॉर्म वाटर सिस्टम शुरू किया गया, जिसमें 37 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार की पोल मुख्यमंत्री के दूसरे जनसंवाद के दिन हुई बरसात में खुल गया, जब आयोजन स्थल जरा सी बरसात में पानी में डूब गया और जिला प्रशासन को जनसंवाद का स्थल तत्काल बदलना पड़ा था। ऐसी सैकड़ों शिकायतों की जांच जो नगर परिषद के भ्रष्टाचार को साबित करती है, प्रशासन और सरकार के पास लंबित पड़ी है।
अगर निष्पक्ष तरीके से सभी शिकायतों की जांच हो तो नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदार जेल की सलाखों के पीछे होंगे। नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों को सिरसा विधायक गोपाल कांडा का संरक्षण प्राप्त है। विधायक गोपाल कांडा ने उपायुक्त सिरसा से भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों को बचाने के लिए उपायुक्त सिरसा से लिखित में निवेदन कर प्रशासन से गैर कानूनी आदेश पारित करवाया है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सिरसा की जनता को विधायक गोपाल कांडा की गिदड़ भभकियों से डरने की आवश्यकता नहीं है। शहर में सडक़ों व गलियों से लेकर अन्य विकास कार्यों में हो रहे घोटाले को लेकर जागरूक जनता आम आदमी पार्टी से संपर्क करें। उन्होंने इसके लिए हैल्पलाइन नंबर 92542-22370, 87081-32961 भी जारी किया है।
किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार की आवाज उठाने के लिए आम आदमी पार्टी सिरसा की जनता के साथ खड़ी है और प्रशासन को इस गैर संवैधानिक आदेश को लागू नहीं करने देगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपना आदेश वापस लिया जाए।