फ्रेंडस कॉलोनी में रिपेयर के 10 दिन फिर टूटा सीवर मैनहॉल

मैनहॉल | Frineds Colony | Khabrain Hindustan | Sirsa

सिरसा में विकास के नाम पर नहीं दिख रहा कोई काम, लोगों में विधायक के प्रति रोष


सिरसा, 29 अप्रैल। सिरसा में विकास कार्यों की झड़ी लगा कर पैरिस जैसा बनाने का दावा करने वाले नेता लंबे अरसे से गायब है। चुनाव जीतने के बाद सिरसा के लोगों की समस्याओं को जानने का शायद उनके पास समय ही नहीं है। लोगों में भारी रोष पनप रहा है।


लोगों का कहना है कि अब चुनावों में तो नेताजी जरूर आएंगे तब उनसे पांच साल में किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगा जाएगा। विकास तो छोड़ो जो सुविधाएं पहले से मिल रही थी उनमें भी संकट दिखाई देने लगे है।

इसी कड़ी में अगर हिसार रोड़ स्थित फ्रेंडस कॉलोनी की बात करें तो कंगनपुर रोड़ पर रोड़ के बीचोबीच सीवर का मैनहॉल टूट गया था। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है, गत दिवस ही एक बाइक सवार इस गड्ढे में गिर गया था। गनीमत रही उसकी जान बच गई।


जो लोगों के लिए परेशानी का सबब हुआ था। लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में सीवर के मैनहॉल की रिपेयर करवा दी। पर महज 10 दिन बाद ही यह मैनहॉल फिर से टूट गया।

इससे रिपेयर में लगाई गई सामग्री को लेकर भी सवाल उठता है। राहगीरों व आसपास के घरों के लोगों ने बताया कि पांच साल में सिरसा में उन्हें कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहे।


रिपेयर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुला खेल हो रहा है। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है और न ही जन प्रतिनिधि की अधिकारियों पर कोई पकड़ है, जिसके चलते अधिकारी भ्रष्टाचार में इस कद्र डूबे हुए है कि उन्हें लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *