कालांवाली, 29 अप्रैल। झोरड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को छोडक़र मंगलसूत्र, कभी धारा 370 को बहाल कर देंगे, तो कभी कहते हैं कि आपके गहने अल्पसंख्यकों में बांट देंगे मतलब बिना सिर पैर की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव परिणाम देश और प्रदेश की भावी राजनीति की दिशा व दशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि देश का सुवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, मंहगाई सिर चढक़र बोल रही, किसानों व मजदूरों की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को जनाजा निकल रहा है।
ऐसे में विकास की बात न कर नेता अब जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब सभी वर्ग दुखी हैं तो सरकार ने जनहित में क्या किया है? लोग अब नेताओं से सवाल पूछते है तो नेता जबाव देने की बजाय मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता के बीच जा नेता उनकी तख्लीफों को सुनें और समस्याओं के निष्पादन पर ध्यान दें अन्यथा जनता अपनी ताकत से जिस प्रकार नेताओं को कुर्सी पर बैठाती है उसी प्रकार कुर्सी से उतार भी सकती है।