सिरसा, 25 अप्रैल। अमर्यादित और शर्मसार करने वाली बयानबाजी से देश की राजनीति का स्तर गिरा है । ये शब्द झोरड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने प्रेस को जारी एक बयान में कहे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा जिस प्रकार से एक-दूसरे पर जहर उगला जा रहा है, वह समाज में अशांति और तनाव पैदा करने वाला है। इसके लिए जरूरी है कि चुनाव आयोग ऐसे मापदंड बनाए, जिसमें अमर्यादित बयानबाजी करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई हो।
झोरड़ ने कहा कि एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की बजाय सभी पार्टियों को चाहिए अपनी उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखकर वोट मांगे। जनता को भी समझना होगा कि जिस नेता के बयान इतने कड़वे और अभद्र हैं, वह लोकतंत्र के मंदिर में बैठने लायक है या नहीं झोरड़ ने कहा कि अमर्यादित और शर्मसार करने वाली भाषा सिर्फ प्रवक्ताओं की नहीं है बल्कि उन नेताओं की भी हो गई है जो शीर्ष पदों पर बैठे हैं और यह चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान नेताओं द्वारा की गई ऐसी बयानबाजी आपसी भाईचारे के लिए खतरा बन सकती है। हमारा सामाजिक तानाबाना हजारों वर्षों से बना हुआ है पर नेताओं ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस पर हमले करने शुरू कर दिए है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि ऐसे नेताओं का विरोध करें जो सामाजिक भाईचारे या सामाजिक तानेबाने को खराब करने का माहौल पैदा कर रहे है।