नई दिल्ली, 24 अप्रैल। रेलवे विभाग द्वारा पानी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक नया कदम उठाया जा रहा है। जी हां अब वंदे भारत रेलगाडिय़ों में रेलयात्रियों को 500 मिलीलीटर की पानी की बोतल प्रदान की जाएगी।
रेलवे की तरफ से सर्वसंबंधित को सूचित किया गया है कि कीमती पेयजल की बर्बादी को बचाने के लिए रेलवे द्वारा सभी वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को 500 मिली लीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल देने का निर्णय लिया गया है ।
500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पीडीडब्ल्यू बोतल यात्रियों की मांग पर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए दी जाएगी। रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार ये फैसला रेलवे की तरफ से पानी बचाने के क्षेत्र में एक नई पहल है।