मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत का संकल्प: अशोक तंवर

विकसित भारत | Khabrain Hindustan | 2047 | PM Modi Ji

सूरत की तरह सरेंडर करने वाले हालात हर जगह: डॉ. तंवर

इस चुनाव में सब मिल जुलकर देश को आगे बढ़ाएं: बलकौर सिंह

सिरसा, 24 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया हुआ है और हम सब भारत वासियों का यह दायित्व बनता है कि देश की आजादी की स्वर्ण जयंती पर विकसित भारत का निर्माण करने में उनका योगदान करें।


डॉ. तंवर कालांवाली विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर चाय पे चर्चा और जनसभाओं में लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे सामने उम्मीदवार ही नहीं हैं। विपक्ष के तमाम उम्मीदवार सूरत की तरह सरेंडर की स्थिति में हैं और जमानत बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं।


उन्होंने कालांवाली के लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि मनोहर लाल की सरकार ने कालांवाली को उपमंडल का दर्जा दिया। डबवाली को पुलिस जिला बनाने का काम किया ताकि इस सीमावर्ती इलाके में नशे पर नकेल कसी जा सके। डबवाली पुलिस जिला बनने और कालांवाली उपमंडल बनने के बाद यहां विकास की प्रक्रिया तेज हुई है। नशे की कालाबाजारी पर रोक लगी है।


गांव ख्योवाली, ओढ़ां रोड कालांवाली, गली नंबर 10, गांव कालांवाली, बस स्टैंड रोड नजदीक यूको बैंक, दुकान नंबर 90 अनाज मंडी, वार्ड नंबर 11, दुकान नंबर 115, वार्ड नंबर 7, देसू रोड गली नंबर 9, इंदिरा देवी के घर, जग्गा सिंह के घर, गुरप्रीत सिंह के घर, जैन सभा वाली गली में उन्होंने लोगों के साथ चाय पर चर्चा की।


वार्ड नंबर 8 में जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि हमने देश की आजादी के बाद ऐसा माहौल पहली बार देखा है जब पूरा देश एकजुट होकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है।

विपक्ष के पास उम्मीदवार तक नहीं हैं जो बीजेपी के उम्मीदवारों के सामने खड़े हो सकें। ऐसे में लगता है कि बीजेपी इस बार अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा कर लेगी। इसके बाद देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

मिल जुलकर देश को आगे बढ़ाएं: बलकौर सिंह
कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि यह देश का चुनाव है। सब गिले शिकवे भुलाकर देश को आगे बढ़ाने का समय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बने। इसके लिए हम सबने काम करना है। चुनाव के पर्व में एकजुट होकर लग जाओ, आपकी कामयाबी होगी और उसके बाद 2047 में जब देश अपनी आजादी की स्वर्ण जयंती मना रहा होगा तो आप देखेंगे कि आप दुनिया की सिरमौर ताकत हो।

कालांवाली ने दिखा दिया, जीतेंगे
कालांवाली के गांव-गांव, घर-घर में मोदी के नाम का उजियारा है। डॉ. अशोक तंवर के भव्य स्वागत, नेताओं के प्रति स्नेह और देर रात तक जनसभाओं का दौर यह साबित करने के लिए काफी है कि लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से चाहते हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में अशोक तंवर का ही चर्चा है।

बाकी दलों के उम्मीदवारों की सभाओं में नाममात्र लोग ही आ रहे हैं जिससे माहौल एकतरफा होकर रह गया है। कालांवाली हलके के हर गांव में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को लोगों ने आश्वस्त कर दिया है कि आपको कुछ कहने सुनने की आवश्यकता नहीं, यह चुनाव नरेंद्र मोदी और कमल के निशान का है और हम आपको लाखों वोटों से जिताकर यहां से भेजेंगे।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर केहरवाला, मंडल अध्यक्ष हनुमान गोदारा, मंडल अध्यक्ष संजय गाबा, ब्लॉक समिति बड़ागुढ़ा के चेयरमैन गुरदास सिंह, मंडल महामंत्री बलकौर सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह मत्तड़, श्याम सुंदर गंगा, कृष्ण गंगा, दर्शन सिंह सरां सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *