भूतपूर्व वारंट ऑफिसर श्रीचंद राहड का निधन

वारंट ऑफिसर | Khabrain Hindustan | Sri Chand Rahad

सिरसा, 24 अप्रैल। जिला के गांव दड़बी में 1951 में एक साधारण परिवार में पैदा हुए श्रीचंद्र राहड़ ने मंगलवार दोपहर 2:10 बजे आखिरी सांस ली।

उनके दाह संस्कार से पहले भारतीय वायु सेवा के वारंट ऑफिसर एमडब्ल्यूओ एवं उनकी पूरी टीम ने पूरे सम्मान के साथ सलामी देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सिरसा के सेक्टर-19 स्थित शिवपुरी में किया गया।

श्रीचंद्र राहड़ के पार्थिव शरीर को उनके दोनों पुत्रों ने अग्नि दी। श्रीचंद राहड का एक पुत्र भारतीय थल सेना में सूबेदार के पद पर रांची कार्यरत है एवं दूसरा पुत्र बिजली विभाग में एक्सईएन के पद पर पंचकूला कार्यरत हैं ।

उनके पौत्र यतिन चौधरी अभी हाल ही में एनडीए में चयन होने पर ऑफिसर कैडेट के रूप में अपना प्रशिक्षण ले रहा है। इस प्रकार इनकी तीसरी पीढी भी भारतीय सेना में पूरे जोश और जज्बे के साथ सेवा कर रही है।

श्रीचंद राहड 26 वर्षों वर्षों तक भारतीय वायु सेवा में अपनी सेवाएं देते हुए वारंट ऑफिसर के पद से 1999 में सेवानिवृत हुए। और अब पिछले 4 माह से स्पाइन कैंसर से पीड़ित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *