असम में चुनावी ड्यूटी के दौरान पिलानी(झुंझुनूं)का BSF में हेड कॉन्स्टेबल जवान शहीद

शहीद | Khabrain Hindustan | BSF Jawan

बीएसएफ में कार्यरत बनगोठड़ी के जवान अंगपाल जांगिड़ (40) की चुनाव ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से शहीद हो गया। अंगपाल जांगिड़ की चुनाव के दौरान असम के गुवाहाटी में चुनाव ड्यूटी लगी थी, जहां आज उनका निधन हो गया।


अंगपाल जांगिड़ बीएसएफ की 162 बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे और वे मूल रूप से छत्तीसगढ़ में पदस्थ थे। उन्होंने 1996 में फोर्स ज्वॉइन की थी। परिवार में पत्नी सुमन (38) गृहिणी हैं, बेटा आशीष (19) और बेटी मितल (16) हैं।

शहीद जवान अंगपाल जांगिड़ के पिता नंदलाल जांगिड़ भी बीएसएफ में हवलदार के पद से रिटायर हुए हैं और परिवार के साथ गांव में ही रहते हैं।

जवान के ड्यूटी के दौरान शहीद होने की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल निधन की सूचना परिजनों को नहीं दी गई है। गांव के कुलदीप आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद जवान का शव कल उनके पैतृक गांव बनगोठड़ी लाया जाएगा, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। तिरंगा यात्रा कल सुबह पिलानी से बनगोठड़ी पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *