दुकान में लगी आग से झुलसे तीन बच्चों की उपचार के दौरान मौत

आग | Khabrain Hindustan | Palwal | Dukan Me aag Lagne Se Jhulse Bacche

पलवल, 19 अप्रैल। दो दिन पूर्व एक दुकान में आग लगने से झुलसे तीन बच्चों की मौत हो गई । मृतकों में दो बच्चे सगे भाई-बहन थे, जबकि तीसरा बच्चा पडोसी था। तीनों बच्चों को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पलवल के गांव लखनका निवासी खलील अहमद ने पुलिस को बताया है कि गांव में ही उसकी परचून की दुकान है। गत बुधवार शाम वह नमाज पढऩे के लिए मस्जिद चला गया तो इस दौरान दुकान पर उसका बेटा हुजैफा (15), बेटी सारमीन (13) और पड़ोसी याकूब का बेटा मोहम्मद खान (12) मौजूद थे।

खलील अहमद ने बताया कि इस दौरान बिजली चली गई तो बेटे ने रोशनी के लिए मोमबत्ती जला ली। न जाने कैसे मोमबत्ती से दुकान में आग लग गई। आग लगने पर तीनों बच्चे घबरा गए आग बुझाने लगे। जब आग ज्यादा बढ गई थी तो वे दुकान से बाहर नहीं निकल पाए और बुरी तरह झुलस गए।

जब दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं, तो आसपास मौजूद लोगों ने देख लिया और उन्होंने ही बच्चों को बाहर निकाला और नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और दिल्ली रेफर कर दिया था। उसने बताया कि दिल्ली में उपचार के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *