बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले नपेंगे, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी

गैर मान्यता | Khabrain Hindustan | Private School

सिरसा, 18 अप्रैल। गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना तय हो गया है। अब शिक्षा के नाम पर किसी प्रकार का समझौता नहीं होगगा। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। वर्षों से गली मोहल्लों में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के विभाग ने निर्देश जारी कर दिए है।

मंगलवार को मौलिस शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व संबंधित उपायुक्तों को पत्र लिख कर मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची वीरवार को दोपहर एक बजे तक भेजने के लिए कहा गया था। इसके बाद सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक ने बुधवार को छुट्टी के दिन भी पत्र जारी किया है।

जिसमें मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूचियां सभी जिलों के अधिकारियों से मांगी गई है। मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर निर्देश दिए है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए।


उल्लेखनीय हैं कि जिले भर में अनेक स्कूल गैर मान्यता प्राप्त धडल्ले से चल रहे है। दरअसल ऐसे स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा अपने स्कूल के विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के माध्यम से भरवाने की सेटिंग चलती आ रही है । इससे बच्चों की शिक्षा के साथ वर्षों से खिलवाड़ हो रहा था । क्योंकि ऐसे स्कूलों में कम वेतन में कम पढ़े हुए टीचर रखे जाते है।

स्वाभाविक है कि बच्चों को बेहतर शिक्षक व शिक्षा का वातावरण न मिले तो उसकी शिक्षा का स्तर नीचा रहेगा। यहां तक कि कई लोगों द्वारा तो अपने घरों में ही २०-३० बच्चों के दाखिले कर स्कूल के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अब सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन को लेकर किसी भी सूरत में छूट नहीं देना चाहती ताकि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। हालांकि विभाग की तरफ से पत्र जारी किया गया था कि एक अप्रैल से ही ऐसे स्कूल बंद होने चाहिए पर सरकार तंत्र से अब तक वो प्रक्रिया पूरी नहीं हुई।

अब फिर विभाग ने तुरंत प्रभाव से ऐसे स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए है। इस बार संबंधित अधिकारी की कोताही रही तो उस पर भी गाज गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ अभिभावक जानकारी के अभाव में भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिल करवा देते है। ऐसे में विभाग की तरफ से ऐसे अभिभावकों से आह्वान किया गया है कि वे अपने बच्चों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों से हटा कर मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिल करवा लें अन्यता स्कूल के बंद हो जाने के बाद उन्हें दाखिले के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *