सिरसा, 16 अप्रैल। वरिष्ठ इनेलो नेता व हरदिल अजीज जसबीर सिंह जस्सा के जन्म दिवस पर मंगलवार को सिरसा क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनको जन्म दिन की शुभकामनाएं दी और केक काट कर जन्म दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, पल पल अखबार के प्रधान संपादक सुरेंद्र भाटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप नेहरा, आनंद बियाणी, प्रदीप बैनीवाल, सिरसा क्लब के सचिव राजेश गोयल, बीमल भाटिया, डॉ. रविंद्र पुरी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में इस आयोजन के लिए जसबीर सिंह जस्सा ने सभी का धन्यवाद किया। बता दें कि जसबीर जस्सा का नाम जहां राजनीतिक हस्तियों में आता है वहीं सामाजिक व धार्मिक संगठनों में भी उनका नाम किसी परिचय का मौहताज नहीं है। मिलनसार स्वभाव होने के कारण जसबीर सिंह ने हर वर्ग में अपनी विशेष पहचान बनाई हुई है।