देश ने 10 साल में असली विकास की तस्वीर देखी है, अशोक तंवर

विकास | Khabrain Hindustan | Ashok Tanwar

सिरसा, भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा प्रत्याशी डाॅ. अशोक तंवर ने कहा कि सब लोगों के साथ से ही देश का भरपूर विकास होगा इसलिए इन लोकसभा चुनावों में आप सब मिलकर एकजुटता से भाजपा का साथ दें, आने वाले पांच साल देश की सूरत बदलने वाले हैं।


डाॅ. तंवर आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग समाज का कुलीन और सभ्य वर्ग होता है और सुशिक्षित होने के साथ साथ वे लोगों को न्याय दिलाने का भी काम करते हैं। इस वर्ग ने देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है।

उन्होंने वकीलों से भाजपा के चुनाव निशान कमल पर बटन लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले पांच साल में देश की दशा और दिशा बदलने वाली है। देश उन्नति की तरफ पूरी तेजी से कदम बढ़ाएगा जिससे देश के हर वर्ग का कल्याण होगा।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है और खुशहाली की इबारत लिखी है। माताओं-बहनों का सम्मान बढ़ा है, किसानों को तरक्की मिली है, युवाओं को रोजगार दिए गए हैं, महंगाई पर अंकुश लगाया गया है। भारत में महंगाई की दर अन्य देशों से बहुत कम है।


कुबेर एग्रो परिवार  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ. तंवर ने भाजपा के चुनाव निशान कमल का बटन दबाने का आह्वान लोगों से किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को सुशासन दिया है जबकि अन्य दलों ने लूट और झूठ की राजनीति की है। आज एक बार फिर वक्त आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से 400 पार की ताकत प्रदान करें ताकि देश को दुनिया में अग्रणी बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *