बीईओ ने शुरू किया निजी विद्यालयों के वाहनों का जांच अभियान

वाहन जांच | Khabrain Hindustan | Private School

सिरसा , ऐलनाबाद के निजी विद्यालयों की वाहन जांच मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुई। उपमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, यातायात विभाग और रोडवेज के अधिकारियों ने जांच की।

ट्रांसपोर्ट सेफ्टी के सभी बिन्दुओं के आधार पर जीपीएस, सीसीटीवी, फस्र्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, रेड व्हाइट स्ट्रिप, ड्राइवर और अटेंडेंट की यूनिफॉर्म, वाहनों के कागजात आदि जांच किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार फुटेला ने बताया कि लगभग 80 वाहन जांच किए गए।

उपमंडल अधिकारी डा वेदप्रकाश बैनीवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में मानदंड पूरे न करने पर चालान और इंपाउंड की कार्यवाही की जाएगी। डीएसपी संजीव कुमार ने सभी ड्राइवर की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जांच कमेटी में प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार खीचड़, राहुल कसवां, जगसीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, राकेश कुमार, मैकेनिक भूप सिंह, हेल्पर मैकेनिक विकास कुमार सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *