दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीएम भगवंत मान की उनसे पहले भी मुलाकात तय हुई थी लेकिन ऐन वक्त पर जेल प्रशासन ने मीटिंग को रद्द कर दिया था।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद और पंजाब के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक भी थे।
पाठक ने बताया कि केजरीवाल से मुलाकात के दौरान सीएम मान भावुक हो गए थे। उनके आंसू निकलने लगे थे। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने खुद को संभाला और पार्टी प्रमुख से बातचीत की।
सूत्रों के अनुसार, भगवंत मान ने केजरीवाल को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। वहीं केजरीवाल से आमने-सामने मुलाकात न होने पर सीएम मान काफी नाराज दिखे। मान ने कहा कि भाजपा ये गलत व्यवहार कर रही है, बीच में शीशा और फोन पर पार्टी प्रमुख से बात करवाई गई।
मान ने कहा कि केजरीवाल से जब उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा तो केजरीवाल ने कहा कि मेरी छोड़ो ये बताओ पंजाब में फ्री बिजली मिल रही है या नहीं। गेहूं की खरीद मंडियों में अच्छी तरह से हो रही है या नहीं। बारिश के चलते पुख्ता प्रबंध हैं