बेटी के भागने की खबर सुनते ही परेशान पिता फंदे पर झूला, पत्नी से कहा-मैं ताने नहीं सह पाऊंगा

पिता | Khabrain Hindustan | University Call Center

मृतक की बेटी यूनिवर्सिटी में कॉल सेंटर में नौकरी करती है। आरोपी वहीं सुरक्षागार्ड है। दो दिन पहले बेटी काम पर गई। लेकिन शाम को घर वापस नहीं आई। आरोपी युवक भी घर से गायब था। इसका पता लगते ही लड़की के पिता ने जान दे दी।


जगरांव के गांव बरसाल में एक युवक लड़की को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। इसका पता चलते ही पिता ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लड़के की बहन व जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कार्रवाई शुरू कर दी।

 
पुलिस ने आरोपी लड़के समेत मां, बहन व जीजा पर थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत सिंह, ऊषा रानी निवासी गांव बरसाल, सनमप्रीत कौर उर्फ सिम्मी व मनोहर सिंह निवासी तुगल के रूप में हुई है।


चौकीमान चौकी के इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी यूनिवर्सिटी में कॉल सेंटर में नौकरी करती है। आरोपी वहीं सुरक्षागार्ड है। दो दिन पहले उनकी बेटी काम पर गई। लेकिन शाम को घर वापस नहीं आई।

जब उन्होंने लड़की की तलाश शुरू की तो पता चला कि उनकी बेटी तीन बजे काम से छुट्टी लेकर चली गई जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने अपने स्तर पर पता करने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *