बाड़मेर. महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है। पीड़िता को एक महिला बाल पकड़कर खींचती रही और दूसरी महिला उसका वीडियो बनाती रही। इस दौरान लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
घटना बालोतरा के समदड़ी में सरवड़ी गांव की शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। इसका वीडियो शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर शेयर हुआ।
एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं को डिटेन कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला का किसी युवक के साथ अफेयर चल रहा था। युवक की पत्नी और परिवार में पता चलने पर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया।