अभय सिंह चौटाला 11 अप्रैल से कैथल जिला के हलका कलायत से चुनाव प्रचार अभियान करेंगे शुरू

चुनाव प्रचार अभियान | Khabrain hindustan | Kolayat Abhay Chautala

चंडीगढ़, इनेलो के प्रधान महासचिव एवं कुरूक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला वीरवार 11 अप्रैल से अपने चुनावी दौरे शुरू करेंगे। चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कैथल जिला के कलायत हलका से की जाएगी। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा भी चुनाव प्रचार में अभय सिंह चौटाला के साथ मौजूद रहेंगे।

11 अप्रैल को गांव तितरम से चुनाव प्रचार शुरू होगा उसके बाद गांव बाता, कैलरम, चौशाला, बालू, बडसीकरी, मटोर, शिमला, रामगढ़ और अंतिम प्रचार गांव खरक में करेंगे। 12 अप्रैल को चुनाव प्रचार गांव चन्दाना से शुरू करेंगे और उसके बाद गांव प्योदा, हरसोला, सेगा, नरड़, काकौत, सिसमोर, सिसला, सोगंल और अंतिम प्रचार जाखौली गांव में करेंगे।

13 अप्रैल को चुनाव प्रचार अभियान गांव देबन से शुरू होगा और उसके बाद गांव कसान, किच्छाना, कोटड़ा, सेहरदा, राजौंद, रोहेड़ा, किठाना, गुलियाना, सोगरी होते हुए गांव तारागढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान अभय सिंह चौटाला और रामपाल माजरा कलायत हलका के गांवों में लोगों के साथ रूबरू होंगे और बैठकें करेंगे। इस दौरान अभय सिंह चौटाला लोगों को संबोधित करेंगे और चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *