वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
फरीदाबाद, 19 अप्रैल। हरियाणा में नूंह हिंसा में चर्चित रहे बिट्टू बजरंगी का किसी व्यक्ति की मारपीट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षा कारणों के चलते बिट्टू बजरंगी को मिले आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पुलिस की तरफ से बताया गया कि फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी निवासी राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस दिया गया था। बिट्टू बजरंगी के द्वारा लाइसेंस अप्लाई करते वक्त शपथ पत्र देकर यह आश्वासन दिया था कि वह लाइसेंस से संबंधित नियम शर्तों का पालन करेगा।
इन्हीं शर्तों पर बिट्टू बजरंगी को आर्म्स लाइसेंस दिया गया था, लेकिन हाल ही में बिट्टू का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिट्टू बजरंगी की तरफ से श्यामू नाम के युवक के साथ मारपीट की जा रही है। इस वायरल हुए वीडियो व श्यामू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी व अन्य के खिलाफ शिकायत से संबंधित धाराओं के तहत थाना सारण में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, वायरल वीडियो एक अप्रैल को फरीदाबाद शहर में बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के घर के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में पिटने वाला युवक का नाम श्यामू, जो यूपी का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, युवक पर आरोप था कि वह पड़ोस में रहने वाली 2 मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया।
लोगों ने उसे काबू कर लिया। लोगों को शक था कि आरोपी बच्चियों के साथ कोई गलत हरकत कर सकता था। सूचना के बाद वहां बजरंग फोर्स के कार्यकर्ता पहुंच गए और शामू को अपने साथ बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के संजय एन्क्लेव पर्वतीय कॉलोनी स्थित घर ले गए।
वहां पहले बच्चियों की मां ने आरोपी शामू की डंडे से पिटाई की। फिर खुद बिट्टू बजरंगी भी अन्य अपने सहयोगियों की मदद से उसे पकड़वाकर न केवल लात-घूंसे, बल्कि डंडे से पीटता हुआ दिखाई दिया।