जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण करके लौटा
सिरसा 10 अप्रैल। जेसीडी विद्यापीठ में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में 63 विद्यार्थियों का एक दल हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में साईं शॉल इंडस्ट्री के अलावा कुल्लू मनाली में ऐतिहासिक एवं अन्य स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करके लौटा।
इस भ्रमण का आयोजन प्रबंधन के विद्यार्थियों को इन दार्शनिक स्थानों की संस्कृति का अनुभव करवाना तथा इनसे सम्बन्धित ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त करने हेतु किया गया।
जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रो. डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा ने अपने संदेश में कहा कि शैक्षणिक भ्रमण, जैसे कि किसी नए स्थान की यात्रा करना, नई संस्कृतियों को अनुभव करना और विभिन्न विभागों में अन्वेषण करना, ज्ञान अर्जन और सीखने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है।
यह अनुभवों के माध्यम से सीखने का एक सामर्थ्य वर्धक तरीका होता है जो आपको विभिन्न दृष्टिकोणों से जानकारी प्राप्त करने में मदद कर सकता है। मनोरंजन के साथ सीखने का अवसर कॉलेज के शैक्षिक भ्रमण में मिलता है। रोजाना की दिनचर्या से कुछ हटकर नए स्थानों पर घूमने से न सिर्फ ज्ञान वृद्धि करता हैं बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को तंदुरुस्त भी बनाता हैं ।
यहाँ पर आप नए विषयों के बारे में सीख सकते हैं, विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान कर सकते हैं, और साथ ही साथ कॉलेज की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं जो आपके व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देती हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को एक सीमित सीमा में न बांधकर उन्हें व्यावहारिक एवं स्वयं के अनुभव द्वारा ज्ञान प्रदान करना भी है ताकि वे केवल शिक्षा ही नहीं अपितु अपना सर्वांगीण विकास कर पाएं इसीलिए ऐसे आयोजन उन्हें काफी सहयोग प्रदान करते हैं।
डॉ. ढींडसा ने कहा कि हम निकट भविष्य में केवल राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अपने विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय भ्रमणों का आयोजन करवाकर उन्हें देश ही नहीं विदेशों की संस्कृति एवं उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी प्रदान करवाएंगे ताकि वह अपनी शिक्षा को ओर अधिक बेहतर बना सकें और कामयाबी हासिल कर पाएं।
इस भ्रमण के बारे में कॉलेज के प्राचार्या डॉ. हरलीन कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन करवाता रहता है । इस भ्रमण के आयोजन के लिए उन्होंने प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों द्वारा अनुशासन में रहकर इसे सफल बनाने के साथ-साथ आयोजक अध्यापकों को भी बधाई दी।
उन्होंने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विद्यार्थियों में नई ऊर्जा प्रदान करता है। इससे विद्यार्थी अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं और फिर वापिस आकर पूरा साल पूरी लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। इससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।