सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी कोर्स में रि-अपीयर, इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट के विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए स्पेशन मर्सी चांस देने की अधिसूचना जारी की है। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए 19 अप्रैल तक समय दिया गया है।
बता दें कि विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर शहीद-ए-आजम स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक शैलेंद्र हुड्डा को मांग पत्र सौंपा गया था, जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विद्यार्थियों को (मर्सी चांस) दे दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इस संंबंधी नोटिफिकेशन जारी करने के बाद रि-अपीयर के उन विद्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई जो जिन्होंने सभी चांस पूरे कर लिए थे और पास नहीं हो पाए थे।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रधान अजय चौधरी व इंचार्ज सैंडी कंबोज ने संयुक्त रूप से बताया कि उनका संगठन समय-समय पर विद्यार्थियों की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रबंधन के समक्ष उठाता रहा है और अधिकतर समस्याओं का समाधान भी करवाया है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मर्सी चांस देने संबंधी समस्या पर संगठन ने त्वरित प्रभाव से संज्ञान लिया और परीक्षा नियंत्रक को मां पत्र सौंपकर समस्या से अवगत करवाया। परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए मर्सी चांस का नोटिफिकेशन जारी कर विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया।