प्रवक्ता मानसिंह गोदारा राजकीय सेवा से हुए सेवानिवृत्त

मानसिंह गोदारा | Khabrain Hindustan | Maan Singh Godara | Teacher

भारत में गुरू को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है तो हमें भी ईमानदारी से अपना फर्ज निभाना चाहिए- मानसिंह गोदारा

विद्यालय परिवार, क्लस्टर एवं ग्राम पंचायत ने दी भावपूर्ण विदाई
विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुतियां

सेवा निवृत्ति के अवसर पर विद्यार्थियों, विद्यालय परिवार, क्लस्टर के सभी स्कूलों एवं ग्राम पंचायत द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झोरड़ रोही में एक सामुहिक विदाई समारोह का आयोजन कर प्रवक्ता मानसिंह गोदारा को यादगार भावपूर्ण विदाई दी गई।


सिरसा, 1 अप्रैल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झोरड़ रोही के डीडीओ एवं सीआरसी मानसिंह गोदारा की 30 वर्षों की बेदाग एवं प्रेरणादायक राजकीय सेवा से निवृत्ति के उपलक्ष्य में सम्मानपूर्वक विद्यार्थियों, विद्यालय परिवार,एस एम सी, ग्राम पंचायत एवं क्लस्टर के सभी स्कूलों ने सामूहिक विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।


मानसिंह गोदारा एक कर्मठ, आदर्श अध्यापक कुशल नेतृत्वकर्ता ओजस्वी वक्ता के रूप में विद्यार्थियों के के उज्ज्वल भविष्य निर्माता एवं विद्यालय उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनके कार्यों अतुलनीय कार्यों का ही परिणाम है कि उनके सम्मान में इतना शानदार सामुहिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विद्यालय परिवार, एसएमसी एवं ग्राम पंचायत झोरड़ रोही ने एक एक सोने की अंगूठी स्मृति स्वरूप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मानसिंह गोदारा ने भी पूरे विद्यालय स्टाफ को अपनी तरफ एक गिफ्ट, प्राथमिक विद्यालय को एक फ्रीज तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को बड़ा सांउड सिस्टम भेंट किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा नी दीपा उपस्थित रही तथा मानसिंह गोदारा के कार्यों, विद्यार्थियों के हित एवं विद्यालय उत्थान में योगदान के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की ‌।
14 वर्षों तक सहकर्मी रहे हिंदी अध्यापक संदीप सैनी ने एक स्मृति चिह्न भेंट करते हुए कविता के माध्यम से मानसिंह गोदारा की कार्यशैली एवं प्रेरणादायक ,ओजस्वी व्यक्तित्व के बारे में अपने भाव व्यक्त किए ।


मानसिंह गोदारा ने एक अध्यापक की राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं राष्ट्र निर्माता के रूप दायित्व को प्रकाश डालते हुए अपना फर्ज ईमानदारी से निभाने का आह्वान करते हुए सभी स्टाफ सदस्यों, ग्राम पंचायत, एस एम सी सहित क्लस्टर के बंधुजनो का सहयोग एवं भावपूर्ण विदाई के लिए आभार व्यक्त किया।


उनके साले विजय, छोटे भाई भूप सिंह ने सभी का इतना शानदार भावपूर्ण विदाई के लिए आभार व्यक्त किया।


5 मार्च 1966 को हिसार जिले के आदमपुर खंड के गांव कोहली में पिता हरिसिंह गोदारा एवं सरवन देवी के घर जन्मे मान सिंह गोदारा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रा.प्रा.पाठशाला , फरवाईं कलां गांव में , 1983 में दसवीं आर.एस.डी. स्कूल, सिरसा , 1988 में राजकीय महाविद्यालय सिरसा से स्नातक, 1991 में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से 1993 में बी.एड. तत्पश्चात 1995 एम.एड. की डिग्री प्राप्त की।


प्रथम नियुक्ति 28 जुलाई, 1994 को राजकीय उच्च विद्यालय बरूवाली प्रथम में बतौर सामाजिक अध्ययन अध्यापक के रूप में हुई।लगभग 9 वर्षों तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भरोखां में सेवाएं दी, 24 अगस्त, 2005 को स्थानांतरण पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पनिहारी में लगभग 11 वर्षों तक तथा पदोन्नति के तत्पश्चात प्रवक्ता राजनीति विज्ञान,डीडीओ एवं सी. आर. सी.के पद पर राजकीय उच्च विद्यालय, थिराज में 3 वर्षों तक सेवाएं देने के पश्चात 24 अगस्त, 2019 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झोरड़ रोही में कार्य ग्रहण किया और डी.डी.ओ. एवं सी.आर.सी. के पद पर 31 मार्च, 2024 तक एक कर्मठ,आदर्श अध्यापक, कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने दायित्वों निर्वहन बखूबी किया।


इस अवसर पर मनीषा नी दीपा खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागुढ़ा,
क्लस्टर के आरोही मॉडल स्कूल झीड़ी के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, जीएम डीडीओ बलविंद्र सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय थिराज प्रमिंद्र कौर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय भादड़ा जैनवीर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झोरड़ रोही गुरतेज सिंह, प्राथमिक माडल थिराज जगदीप सिंह, प्राथमिक पाठशाला भादड़ा से प्रहलाद सिंह, झीड़ी से इन्द्र सिंह, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल गुरप्रीत कौर, झोरड़ रोही सरपंच प्रतिनिधि भगवंत सिंह गिल, एस एम सी प्रधान मंदर सिंह, गणमान्य पूर्व सरपंच नछतर सिंह, मनजीत कौर पंच, नत्था सिंह, पूर्व सरपंच सरदार मेजर सिंह, डेरा नागा बाबा संत सुदामा नंद, कार्यकारी प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह, आकाशदीप, रामस्वरूप, चन्दहंस, गौतम प्रकाश, रोहताश कुमार, मुखत्यार सिंह, किरणपाल कौर, बलजिंदर सिंह, सुमन जाखड़, हरजीत सिंह, पूजा, वीरपाल कौर, चंद्रपाल, मुकेश कुमार एबीआरसी, विनोद कुमार, गुरतेज सिंह, रोहताश कुमार, हरमीत सिंह, ईश्वर सिंह, बलवान, पवनजीत कौर, प्रदीप कुमार, विमल कुमार, सुलैंद्र ढाका, राजकुमार प्रधानाचार्य फग्गू, रूपेश कुमार, हिंदी अध्यापक संदीप कुमार सैनी, जयदीप, एस. एम.सी. पूर्व प्रधान हरपाल सिंह, जसवंत सिंह, राजेन्द्र सिंह अलीका, राजेन्द्र कंबोज,


रणजीत सिंह क्लर्क, सुनील कुमार, मनजीत, कर्णवीर, बलविंद्र, दीपक, चंदुराम, अमरजीत, बलविंद्र सिंह भादड़ा, चंद्रप्रकाश झीड़ी, सुनील कुमार, मनीषा, कविता, बबीता, रजनम गुप्ता, राजेश पीटीआई, सुरेश कुमार सहित अन्य अध्यापक गण व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *