हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से आदतन 22 नशा तस्करों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को भेजी है ताकि इनको अगले 1 साल के लिए नजरबंद कर नशे पर लगाम कसी जा सकें। आज इसको लेकर डायल 112 पंचकूला में मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता स्वयं ओ पी सिंह, प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, HSNCB द्वारा की गई। इस मीटिंग में हमीद अख्तर, पुलिस उपमहानिरीक्षक (क्राईम), पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार, उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार रंगा, जिला न्यायवादी महिपाल सिंह, नरेन्द्र भौरिया एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कर्मचारियों ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त सौरभ सिंह, पुलिस महानिदेशक (सिक्योरिटी), संबंधित जिला से पुलिस अधीक्षक यमुनानगर, सिरसा, डबवाली, पानीपत, अंबाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करनाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। आपको बता दें कि वर्ष 2024 की शुरुआत में ही लगातार नशे पर लगाम लगाना और समाज को नशा मुक्त करने की पहल हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कर दी गई है।
इनमें जिला यमुनानगर से 5, पुलिस जिला डबवाली से 6, जिला फतेहाबाद से 4, जिला करनाल से 1, जिला सिरसा से 4, जिला अंबाला से 1, जिला पानीपत से 1 शामिल हैं। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे किया जाएगा।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रवक्ता स.उ.नि. दिनेश कुमार ने बताया कि इससे पहले हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो PIT NDPS के तहत अभ्यस्त 40 नशा तस्करों के खिलाफ हिरासत आदेश जारी करवा जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का कार्य कर चुका है।
हरियाणा राज्य नशामुक्त व भयमुक्त हो इसके लिए हरियाणा पुलिस दृढ़ संकल्पित है। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रवक्ता स.उ.नि. दिनेश कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।