458 मरीजों को मिली आंखों की रोशनी, 13,425 मरीजों की हुई जांच
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 33वें याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप 458 लोगों की अंधेरी जिदंगी में नई रोशनी लेकर आया।
शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में बीती 12 से 15 दिसंबर तक शाह सतनाम- शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा सिरसा में आयोजित इस कैंप में 13,425 मरीजों की जांच हुई वहीं 458 लोगों की आंखों के ऑपरेशन हुए।
जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने बताया कि परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित इस शिविर में 13,425 मरीजों की नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच की गई।
नेत्र रोगियों में 5416 पुरुष व 8009 महिलाएं थी। वहीं इन मरीजों में से 458 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। 445 मरीजों के सफेद मोतिया के ऑपरेशन किए गए,
इनमें 193 पुरुष व 252 महिलाएं शामिल रही। वहीं 13 लोगों के काला मोतिया के ऑपरेशन किए गए इनमें 12 महिलाएं व एक पुरुष शामिल रहा।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां ने बताया कि इस शिविर में देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी तथा शिविर में मरीजों को उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं की सराहना की।
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता एडवोकेट संपूर्ण सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं।
डेरा के दूसरे गद्दीनशीन पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में हर वर्ष दिसंबर महीने में याद ए मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप व आप्रेशन शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार भी बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों मरीज शिविर में चिकित्सीय लाभ उठाने के लिए पहुंचे।