सिरसा, 16 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी 21 नवंबर को सिरसा में बनने जा रहे बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे।
मेडिकल कॉलेज स्थल पर सुबह 09 बजे एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधिवत मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करेंगे।
यह जानकारी हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने दी।
जारी किए वक्तव्य में गोपाल कांडा एवं गोबिंद कांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई हाई पॉवर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु ईपीसी कांट्रेक्ट को मंजूरी मिली थी।
832 करोड की लागत से बनने वाले 500 बैड के मेडिकल कालेज से सिरसा के साथ साथ करीब सौ किलोमीटर के दायरे में आम जन लाभान्वित होगा।
गोपाल कांडा ने बताया कि सिरसा वासियों की करीब पांच दशक पुरानी मांग पूरी हो रही है। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सिरसा में ही मिलेगी, साथ ही सिरसा में मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर बच्चे डॉक्टर बन सकेंगे।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रयासों से सिरसा में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली। साथ ही सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाई नाथ के नाम पर ही मेडिकल कॉलेज का नामकरण करवाया गया।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ साथ केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।
पिछले लंबे समय से सिरसावासी मांग कर रहे थे कि स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हो। सिरसा में बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कालेज निर्माण की प्रक्रिया भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो जाएगी।
कांडा बंधुओं ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिस भूमि पर होना है वहां साफ सफाई और समतलीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।