लोकतंत्र के महापर्व में 100 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें: ढिढारिया

100 प्रतिशत | Khabrain hindustan | GSSS Natushari Kalan | Chopta

सिरसा। जिला प्रशासन सिरसा एवं शिक्षा खंड कार्यालय नाथूसरी चोपटा के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां के स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों द्वारा 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया ने कहा कि हम सबका यह परम कर्तव्य है कि सारे काम छोडक़र हम 100 प्रतिशत मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए।

हमें बिना किसी भेदभाव एवं बिना किसी दबाव के मतदान करना है। अपने राष्ट्र की उन्नति के लिए सभी काम छोडक़र मतदान करें। मतदान जागरूकता अभियान में विद्यालय की टीम तथा बच्चे घर-घर जाकर 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं।

विद्यालय प्रवक्ता एवं निफा महासचिव हरियाणा दलबीर सिंह ने बताया कि इस अभियान में अनेक संस्थाओं का सहयोग जैसे निफा गार्गी फाउंडेशन, मातृभूमि वेलफेयर सोसाइटी आदि संस्थाओं का लोगों को जागरूक करने में अभियान के साथ लगा रहना। 100 प्रतिशत मतदान को पूर्ण करने में अपना योगदान दे रही है।

इस अवसर पर सोहन सिंह, प्रवक्ता सुलक्षणा, लीलाधर सहारण, गीता, सतवीर सिंह, गार्गी, संदीप बैनीवाल, राजेश कुमार लाखलान, रितु, रितु वर्मा, अजय पाल सहित ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *