हिसार, 13 जून। हरियाणा के हिसार के बाद अब पांच और डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनेंगे। इनमें करनाल, अंबाला, पिंजौर , नारनौल
और भिवानी शामिल है। यहां 3 से 4 हजार फुट की हवाई पट्टियां हैं। यह दावा प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल
गुप्ता ने करनाल में किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है कि यहां घरेलू हवाई अड्डा बनाने की कितनी संभावना है।
अगर व्यवस्था हुई तो तेजी से इन पर काम होगा। वहीं हिसार में बन रहे हवाई अड्डे पर क्रेडिट वॉर शुरू हो गया है।
जहां बीजेपी हवाई अड्डे के जरिए विकास का क्रेडिट लेना चाहती है, वहीं एयरपोर्ट पर बार-बार उद्घाटन कार्यक्रम होने पर हिसार संघर्ष समिति ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
संघर्ष समिति का कहना है कि जब एयरपोर्ट से आज तक विमान ही नहीं उडे तो बार-बार उद्घाटन किस बात के किए जाते हैं।
बार-बार उद्घाटनों से ऐसा लग रहा है कि हिसार एयरपोर्ट उद्घाटन स्थली बन गया हो।
अनेक नेता लोग नारियल फोडकर चले जाते है। पर नतीजा कुछ भी नहीं निकलता।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 37.81 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
जब एयरपोर्ट चालू ही नहीं हुआ तो यह करोडों रुपए कहां खर्च हुए ?