सिरसा, 2 मई। सडक़ हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने डेढ माह बीत जाने के बाद भी न तो कोर्ट में चालान पेश किया और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीडि़त परिवार थाने में चक्कर काट-काट थक चुके हैं पर पुलिस के कानों जूं तक नहीं रेंग रही।
जानकारी के अनुसार गांव ताजिया निवासी सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार गत 14 मार्च को बाइक पर सवार होकर जा रहा था तो गांव कुसंबी के निकट नहर के पास रोंग साइड से आ रहे ट्रैक्टर-मिक्चर मशीन से बाइक की टक्कर हो गई।
इस हादसे में सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। टै्रक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मृतक सुनील कुमार के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलने के बाद डिंग थाना की पीसीआर मौके पर पहुंच गई थी।
उसके बाद डिंग थाना में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने शराब पी रखी थी और वह ट्रैक्टर को रोंग साइड चला रहा था।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई की मांग को लेकर हम बार-बार डिंग थाना पुलिस के आगे गुहार लगा रहे हैं पर अब तक न तो पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया है और न ही ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर पर सवार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नहर का काम करने के लिए एक ठेकेदार ने ठेका लिया हुआ था।
उसी काम में लगे इस ट्रैक्टर के पिछे मिक्चर मशीन से हादसा हुआ था। उन्होंने बताया कि ठेकेदार अब तक शोक प्रकट करने के लिए हमारे घर तक नहीं आया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई जाएगी।