हर व्यक्ति के सेवा में समर्पण से आगे बढ़ेगा देश: अशोक तंवर

देश | Ashok Tanwar | Khabrain Hindustan | सेवा में समर्पण

सिरसा क्लब में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे तंवर
हम समाज और धर्म के संबंधों की प्रगाढ़ता पर कर रहे हैं काम: इंद्र गोयल


सिरसा, 28 अप्रैल। देश सेवा में समर्पित प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेशन व कार्यशाला सिरसा क्लब में आयोजित की गई जिसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। यह कार्यक्रम संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।


डॉ. तंवर का यहां पहुंचने पर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान करके सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में हर व्यक्ति का समर्पण भाव बहुत जरूरी है। अखिल भारतीय सेवा संघ लगातार देश सेवा की दिशा में अभूतपूर्व काम कर रहा है जिसके लिए इसके तमाम पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र हैं।


उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से जो भी सहयोग संस्था को अपेक्षित होगा, उसके लिए वे सदैव तत्पर हैं। आज पूरे देश में एकता, समता, समानता और भाईचारे को जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। हम सब लोग एक ऐसे देश के नागरिक है जहां की खूबसूरती विविधता में एकता से है। सभी किसी प्रांत, शहर, जाति या धर्म से ऊपर उठकर भारतवासी के रूप में काम करेंगे तो देश और तेजी से आगे बढ़ेगा और इसके लिए ऐसे संगठन प्रयास कर रहे हैं।


संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल ने डॉ. तंवर का स्वागत करते हुए कहा कि उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि धर्म व समाज का जो संबंध है वह प्रगाढ़ बने। देश का आम आदमी देश की उन्नति में भागीदार हो। उन्होंने बताया कि सेवा भावना, सेवा योजना, सेवा क्रियान्वयन, सेवा आकलन और सेवा समर्पण उनके संघ का लक्ष्य है और इसी भावना के साथ वे काम कर रहे हैं।


इस अवसर पर संघ के प्रांतीय संरक्षक डॉ. योगेश विदानी, विशेष आमंत्रित अतिथि और सिरसा क्लब के सचिव राजेश गोयल, विनोद धवन, मुकेश वर्मा, परविंद्र ठठई, संजीव मेहता, सूरज बंसल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *