चंडीगढ । हिंदू बाहुल्य सूबे हरियाणा में लोक सभा चुनावों को लेकर सियासी पार्टियों ने मंथन शुरू कर दिया है। स्वाभाविक है कि ऐसे में परिणामों को प्रभावित करने वाले समुदाय की अनदेखी किसी भी पार्टी पर भारी पड़ सकती है।
ऐसे में सभी सीटों पर हिंदू वोटरों की संख्या ज्यादा होने के चलते सभी पार्टियों हिंदूओं पर ही फोक्स करने में ही समझदारी समझेंगी। पार्टियों द्वारा एक-दूसरे के प्रत्याशी को जातिगत एंगल से मात देने के लिए प्लानिंग में जुट गई है। राम मंदिर के उद्घाटन का लाभ लेने के लिए बीजेपी का फोक्स हिंदू वोटरों रहेगा।
वहीं कांग्रेस भी जातिगत आंकडों खेल खेलने में पिछे नहीं रहना चाहती। बहरहाल सभी पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले है पर चुनावों में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
सूबे में हिंदू 87.46 प्रतिशत, सिख 4.91 प्रतिशत, मुस्लिम 7.03 प्रतिशत, जैन 0.21 प्रतिशत, बौद्ध 0.03 प्रतिशत, ईसाई 0.20 प्रतिशत व अन्य 0.18 प्रतिशत है। प्रदेश में भले ही सिख समुदास 4.91 प्रतिशत है पर जिन जिलों में है वहां उनकी संख्या काफी है। सूबे के आठ जिलों में सिख समुदाय के वोट हार-जीत तय करने की स्थिति में है।
जिला वाइज आंकडा इस प्रकार है (प्रतिशत में)
जिले का नाम हिंदू सिख मुस्लिम ईसाई जैन बोद्ध अन्य
फरीदाबाद 87.77 1.91 8.93 0.54 0.25 0.04 0.01
हिसार 97.54 0.70 1.24 0.11 0.21 0.02 00
भिवानी 98.57 0.15 0.95 0.05 0.06 0.02 00
गुरुग्राम 93.03 1.00 4.68 0.64 0.49 0.06 0.02
करनाल 89.08 8.38 2.10 0.14 0.10 0.04 00
सोनीपत 95.87 0.31 3.11 0.10 0.42 0.02 00
जींद 95.69 2.18 1.73 0.07 0.19 0.01 00
सिरसा 72.60 26.17 0.74 0.17 0.17 0.03 0.05
यमुनानगर 81.12 6.96 11.41 0.30 0.13 0.01 0.01
पानीपत 89.92 2.08 7.19 0.19 0.39 0.02 0.01
अंबाला 84.65 12.25 1.96 0.33 0.43 0.03 0.01
मेवात 20.37 0.05 79.20 0.11 0.13 0.05 00
कैथल 90.71 8.15 0.77 0.16 0.03 0.02 0.01
रोहतक 98.37 0.37 0.77 0.07 0.33 0.02 00
पलवल 79.37 0.38 20.0 0.09 0.09 0.03 00
कुरुक्षेत्र 83.4 14.55 1.66 0.20 0.04 0.02 0.01
झज्जर 98.67 0.11 0.86 0.08 0.07 0.01 00
फतेहाबाद 82.72 16.03 0.89 0.11 0.12 0.02 0.06
महेंद्रगढ 99.04 0.19 0.61 0.03 0.07 0.01 00
रेवाडी 98.76 0.20 0.63 0.08 0.17 0.02 00
पंचकुला 87.42 7.30 4.18 0.46 0.29 0. 18 0.02