इनेलो व जेजेपी की किसी भी सीट पर नहीं रही टक्कर
सिरसा, 4 जून। हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस व बीजेपी का फिफटी-फिफटी सीटों पर दबदबा रहा।
जबकि 2019 के चुनावों में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार किसानों व जाटों की नाराजगी बीजेपी पर
भारी पड़ गई। बीजेपी जो सीटें जीती है उन पर भी 2019 के मुकाबले इस बार मार्जिन काफी कम रहा।
अंबाला से कांग्रेस के प्रत्याशी वरूण चौधरी ने बीजेपी की बंतो कटारिया को करीब 47 हजार वोटों से, भिवानी-महेंद्रगढ़ से
बीजेपी के धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस के राव दान सिंह को करीब 40 हजार वोटों से,
फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को करीब 1.70 लाख वोटों से, गुरुग्राम
लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस के राज बब्बर को करीब 73 हजार वोटों से,
हिसार लोकसभा से कांग्रेस के जयप्रकाश ने बीजेपी के रणजीत सिंह को करीब 63 हजार वोटों से, करनाल से बीजेपी के
प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को करीब सवा दो लाख वोटों से,
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के नवीन जिंदल ने आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता को करीब 29 हजार वोटों से, रोहतक
सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा को करीब 3.42 लाख वोटों से
सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस की कुमारी सैलजा ने बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को करीब 2.68 लाख चोटों से व
सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने बीजेपी के मोहन लाल बाडोली को करीब 21 हजार वोटों से पछाड़ा।