सिरसा, 05 मार्च। जेसीडी विद्यापीठ में 18वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है । आज प्रात: कालीन सत्र में विशिष्ठ अतिथि कश्मीर सिंह करीवाला, जसबीर जस्सा, संदीप च्योल और डॉ. राजेंद्र कड़वासरा रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के महानिदेशक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा द्वारा की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जयप्रकाश, विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता के अलावा अन्य अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेे। सर्वप्रथम खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक डॉ. जयप्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया। एक स्वस्थ दिमाग स्वस्थ शरीर में निवास करता है और व्यक्ति को स्वस्थ बनाता है। वहीं दूसरी ओर, एक कमजोर दिमाग के पास न तो मजबूत दिमाग हो सकता है और न ही मजबूत शरीर।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक व विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने कहा कि हरियाणा में खेलों के प्रति जन्म जात आकर्षण है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। साथ ही, यह हमारी शिक्षा में एक महत्वपूर्ण कारक है। इसके अलावा, शिक्षा का लक्ष्य मानसिक, नैतिक और शारीरिक विकास का सर्वांगीण विकास करना है।
इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के कश्मीर सिंह करीवाला ने कहा कि खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है। जसबीर जस्सा ने कहा कि खेल में भाग लेने से खिलाडिय़ों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही विकास का श्रोत है। यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है। विद्यापीठ के खेल अधिकारी डॉ. अमरीक सिंह गिल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी मुकाबले बहुत ही रौचक रहे।