हरियाणा में कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही बगावत शुरू

कांग्रेस | Khabrain Hindustan | Haryana | बगावत |

हिसार की बरवाला सीट से शुरू हुआ घमासान हिसार पहुंच गया है। हिसार में 2 बड़े कांग्रेस नेताओं के सुर बदल गए हैं।

नेताओं के 2 पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पोस्टर में नेताओं के फोटो और सिंबल दोनों गायब हैं। अब इन नेताओं ने सफाई दी है

और कहा कि यह पोस्टर पूरी तरह गलत है इनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। हम पार्टी में है पार्टी चाहे किसे भी उतारे हम समर्थन करेंगे।

कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग ने कहा कहा मैं कांग्रेस का प्रदेश कन्वीनर हूं। मैंने पार्टी को खून पसीने से सींचा है। पार्टी से बगावत करने की मैं सोच नहीं सकता।

मैं पहले की तरह आज भी कांग्रेसी ही हूं। जो खबरें सोशल मीडिया में चल रही हैं वह एकदम निराधार हैं। वहीं रामनिवास राड़ा ने कहा कि मेरे घर, गाड़ी और हर पोस्टर पर सिंबल और फोटो दोनो हैं जो सोशल मीडिया में पोस्टर चल रहा है

उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि हिसार से 22 लोगों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि नेताओं को आभास हो गया है कि उनका कांग्रेस सूची में कहीं नाम ही नहीं है।

कांग्रेस नेता की ओर से जारी किया गया पोस्टर…

सैलजा गुट से संबंध रखते हैं राड़ा

वहीं रामनिवास राड़ा ओबीसी समाज से आते हैं और सैलजा गुट के माने जाते हैं। पिछले चुनाव में राड़ा ने भाजपा के कमल गुप्ता को अच्छी टक्कर दी थी। वह पिछले 5 साल से चुनाव की तैयारियों में लगे थे।

बताया जा रहा है कि राड़ा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। मगर राड़ा का कहना है कि वह कुमारी सैलजा के साथ हैं।

राड़ा ने हिसार से पिछला चुनाव लड़ते हुए 33843 वोट हासिल किए थे और 15832 वोटों से डॉ. कमल गुप्ता से हार गए थे।

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की गाड़ी का घेराव करते बरवाला वासी।

बरवाला में पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला का विरोध

हिसार जिले की बरवाला विधानसभा से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। बरवाला के स्थानीय नेता और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं।

शुक्रवार को बरवाला हलके के विभिन्न किसान संगठनों के लोग सैकड़ों की संख्या में बसों में सवार होकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे।

किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चाएं चल रही हैं कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस पार्टी बरवाला हलके से अपना प्रत्याशी बन सकती है

और सभी किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी से मांग की गई थी घोड़ेला को टिकट ना दिया जाए वरना वह विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *