स्वच्छता निरंतर चलने वाला अभियान, इसमें आमजन की भागीदारी जरूरी: सुभाष चंद्र

स्वच्छता | Khabrain Hindustan | सुभाष चंद्र |स्वच्छ भारत मिशन | हरियाणा |

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यशाला में की शिरकत

सिरसा, 20 दिसंबर।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सिरसा सदैव अग्रणीय रहा है, चाहे वह खुले में शौच मुक्त हो या ओडीएफ प्लस।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता निरंतर चलने वाला अभियान है, इसमें आमजन की भागीदारी जरूरी है ताकि इसे एक जन आंदोलन का रूप बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को संकल्प बनाकर अपने व्यवहार में ढालना जरूरी है।


वे वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित जागरूकता कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, डीएमसी सुरेंद्र बेनीवाल, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र भी मौजूद रहे।

वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि नागरिक अपने गांव व शहर को स्वच्छ बनाने में शासन और प्रशासन का अपना योगदान दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में पदभार संभालने के साथ ही देशवासियों से स्वच्छता का आह्वान किया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश हैं कि हरियाणा प्रदेश का ग्रामीण और शहरी क्षेत्र बिल्कुल स्वच्छ हों। इसी के चलते प्रदेशभर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी गांव या शहर स्वच्छ दिखता है तो उसमें वहां के नागरिकों का योगदान अवश्य होता है। स्वच्छता में समाज का सहयोग मिलना जरूरी है।

आमजन यदि इस अभियान में शामिल हो जाए तो शहर और गांवों को निश्चित तौर पर स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे गलियों में इधर उधर कूड़ा कचरा ना डालें, इससे गंदगी का आलम बनता है। यही गंदगी नालियों में चली जाती है, जो कि पानी निकासी अवरुद्ध होने का कारण बन जाती है।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत क्रियान्वित की जा रही  गोवर्धन प्रोजेक्ट, व्यक्तिगत शौचालय, तरल और ठोस कचरा प्रबंधन, ऑडीफ प्लस, मॉडल ओडीएफ प्लस, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन और शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, रोड स्विपिंग सहित स्वच्छता की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि अधिकारी इसे जन आंदोलन बनाने में आमजन को साथ जोड़ें। इसी तरह हर वार्ड में गणमान्य लोगों, नामी खिलाडिय़ों, संत महात्माओं को स्वच्छता से जोड़ें।

स्वच्छता एक पुण्य का कार्य है, इसे गंभीरता से लें। अपने से बदलाव करें, यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर शहरी और ग्रामीण स्तर पर किए जा रहे कार्यों की हर माह समीक्षा होगी।

इस मौके पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गौरव भारद्वाज, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुखविंद्र सिंह, सरपंच, एनजीओ, स्कूलों के हेडमास्टर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *