सिरसा, 1 मई। डीसी कॉलोनी स्थित सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12 वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम शानदार रहा। परीक्षा परिणाम बेहतर रहने पर स्कूल के प्रिंसिपल नरेश पंवार व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस स्कूल के जसकरण ने 477, तृपती ने 472, भाविका ने 464, मुस्कान ने 463, विपुल ने 457, शिवानी ने 448, आर्यन कंबोज ने 448, हर्षप्रीत ने 447, परिक्रमा ने 446 व पिंकी ने 442 अंक प्राप्त किए।
स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश पंवार ने बताया कि सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 75 में से 25 विद्यार्थियों ने 12 कक्षा के परीक्षा परिणाम में मेरिट में स्थान हासिल किया है। जबकि 40 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है।