किसान आन्दोलन के चलते केन्द्र सरकार से नाराज़ किसानों का भाजपा प्रत्याशियों को जहां जगह जगह विरोध झेलना पड़ रहा है वहीं कुरूक्षेत्र लोकसभा से INDIA गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डा. सुशील गुप्ता को इसका सीधा फायदा मिल रहा है। वे जगह जगह जाकर किसानों से मिल रहे हैं और समर्थन जुटा रहे हैं।
बुधवार को डा. सुशील गुप्ता ने पिहोवा में किसान परिवारों से मुकाकात की और किसानों को उनकी आवाज़ बनकर लोकसभा में गूंजने का आश्वासन दिया।
डा. सुशील गुप्ता ने इस दौरान किसानों के साथ मिलकर गेहूं भी काटी और संदेश किया कि वे खुद किसानी करते हैं। इसलिए किसानों की दुःख तकलीफ को समझते हैं। सांसद बनकर वे किसानों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे।
इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर डॉ. सुशील गुप्ता को समर्थन दिया और क्षेत्र से लीड जीत दिलाने का आश्वासन दिया।