हेमा मालिनी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में सुरजेवाला को दूसरा नोटिस

सुरजेवाला | Khabrain Hindustan | Hema malini | Surjewala

हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें दोबारा नोटिस भेज कर 18 अप्रैल को आयोग मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा
चंडीगढ, 10 अप्रैल। हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अभिनेत्री व भाजपा नेत्री हेमा मालिनी को लेकर सुरजेवाला की तरफ से की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें दोबारा नोटिस भेजा है।

महिला आयोग की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में उन्हें 18 अप्रैल को पंचकूला आयोग के ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है। इससे पहले भी नोटिस जारी कर 9 अप्रैल को सुरजेवाला को आयोग मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन सुरजेवाला इस दिन महिला आयोग के प्रदेश मुख्यालय नहीं आए।

इससे पहले रणदीप सुरजेवाला से भारतीय चुनाव आयोग भी उन्हें इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांग चुका है। हालांकि सुरजेवाला की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।


इसके साथ ही महिला आयोग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भी पत्र लिखकर पूछा है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। सुरजेवाला द्वारा हेमा मालिनी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में महिला आयोग ने सुओ मोटो लेते हुए कहा है कि रणदीप सुरजेवाला ने अभिनेत्री हेमा मालिनी के लिए अभद्र भाषा व टिप्पणी की है, जोकि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि सुरजेवाला का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। आयोग की तरफ से उन्हें इस मामले में दो बार सुरजेवाला को नोटिस जारी किया जा चुका है। रेणु भाटिया ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *