सिरसा, 15 जुलाई। गांव बकरीयां वाली में साधारण किसान परिवार में जन्म मुदित भाकर ने सीए की डिग्री हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। मुदित की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इसी कड़ी में उनके गांव बकरीयां वाली में पहुंच कर भाजपा नेता मीनू बैनीवाल ने मुदित भाकर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि ग्रामीण आंचल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुदित ने सीए बन कर न केवल अपना व अपने परिजनों का सपना पूरा किया है बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयाय किए जाएंगे ताकि ग्रामीण आंचल के बच्चों को आगे बढऩे के बेहतर अवसर मिल सकें।
बता दें कि मुदित भाकर ने स्कूली पढ़ाई फतेहपुर शेखावाटी से की और उसके बाद सीए की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है।
इस अवसर पर अर्जुन भाकर, महेंद्र भाकर, एडवोकेट राजेंद्र भाकर, गोबिंद राम भाकर, ओम प्रकाश कासनीया सरपंच प्रतिनिधि, ओम प्रकाश मेहला, रमन बैनीवाल, रणजीत बाना आदि उपस्थित थे।