सिरसा विधानसभा से इस बार युवा पीढ़ी को मिल सकता है मौका

सिरसा | Khabrain Hindustan | विधानसभा | युवा पीढ़ी |

सिरसा, 17 जुलाई। हर क्षेत्र में बागडोर युवाओं में हाथों में आ रही है। जिसके परिणाम भी सुखद आ रहे हैं। राजनीतिक रैलियों में भी नेताओं से आमतौर पर युवाओं की बात सुनने को मिलती है।

युवा वर्ग को व्यवस्था बदलने की क्षमता वाले वर्ग के तौर पर देखा जाता है। विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियों

की तरफ से घोषित किए जाने वाले प्रत्याशियों में युवा वर्ग को तवज्जो दी जाने की संभावनाएं हैं। ऐसे

में सिरसा विधानसभा की बात करें तो सभी पार्टियों में युवा नेता टिकट की लाइन में हैं। पीढ़ी बदल

रही तो सत्ता में भी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। बात अगर सिरसा विधानसभा हलका की करें तो कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियां युवाओं पर कार्ड खेल सकती हैं।

सिरसा से कांग्रेस में चार युवा टिकट की लाइन में हैं। जिनमें वीरभान मेहता के बेटे राजन मेहता,

स्वर्गीय होशियारी लाल शर्मा के पौत्र एवं कांग्रेसी नेता राज कुमार शर्मा के बेटे रोहित शर्मा, एचएस

एससी के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला के बेटे कर्ण चावला व कांग्रेसी नेता नवीन केडिया के बेटे

नमन केडिया के शामिल हैं। बता दें कि जून माह में सिरसा में कुमारी सैलजा ने अपने धन्यवादी कार्यक्रम में भी उक्त चारों युवा नेताओं की पीठ थपथपाई थी।

उन्होंने युवा नेताओं द्वारा चुनावों में किए गए प्रचार की प्रशंसा की थी। कांग्रेस अगर सिरसा विधानसभा से किसी युवा को मैदान में उतारती है

तो उक्त चारों युवा नेताओं में से किसी एक को प्रत्याशी बनाएगी। इसके अलावा पूर्व मंत्री स्वर्गीय

लछमण दास अरोड़ा के नाती गोकुल सेतिया भी युवा नेता है। आजाद प्रत्याशी के तौर पर 2019 के

चुनावों में उन्होंने हलोपा के गोपाल कांडा को कड़ी टक्कर दी थी और महज 604 वोटों के अंतर से

चुनाव हारे थे। गोकुल आजाद या किसी पार्टी की तरफ से मैदान में आते हैं तो एक और युवा चेहरा

मतदाताओं के बीच होगा। इसी प्रकार बीजेपी में भी युवा वर्ग को स्थान दिया जाना तय है। अगर

सिरसा की सीट युवा के खाते में गई तो बीजेपी के पास युवा चेहरे के तौर पर अमन चोपड़ा युवा नेता

है। अमन चोपड़ा ने बीजेपी के लिए सिरसा विधानसभा से कड़ी मेहनत की हुई है और अब भी जारी है।

सभी पार्टियों में युवा चेहरे राजनीति के क्षेत्र के ऐसे परिवारों से संबंधित हैं जिनके पूर्वजों ने अपनी-अपनी पार्टियों में लंबे समय तक काम करके पार्टी में भी और लोगों में भी पहचान बनाई हुई

है। अब उनकी अगली पीढ़ी टिकट की दावेदारी की कतार में हैं। कहा जा सकता है कि इस बार

सिरसा विधानसभा से कोई युवा चेहरा सिरसा का प्रतिनिधित्व करेगा ऐसी संभावनाएं बनती दिख रही

हैं। जेजेपी व इनेलो किस पर कार्ड खेलती हैं इस बारे अभी कहना मुश्किल है क्योंकि इन दोनों ही

पार्टियों में अभी ऐसा चेहरा नहीं दिख रहा जिसके चुनाव लडऩे की संभानाएं प्रबल नजर आ रही हों।

इनेलो की बात करें तो युवा चेहरे भगवान कोटली हो सकते हैं क्योंकि वे लंबे समय से पार्टी के लिए

कड़ी मेहनत कर रहे हैं और युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *