सिरसा। भले ही दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हरियाणा में खाता खोलने की तैयारी के तहत पार्टी ने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हों पर सिरसा विधानसभा से आम आदमी पार्टी की स्थिति दयनीय प्रतीत हो रही है।
यहां से पार्टी के प्रत्याशी शाम मेहता दूसरे स्थान वाले प्रत्याशी से काफी दूरी पर नजर आ रहे हैं। यानी के टक्कर कांग्रेस के गोकुल सेतिया व हलोपा के गोपाल गोयल के बीच है
पर तीसरे स्थान वाले प्रत्याशी का दूसरे स्थान वाले प्रत्याशी से बड़ा अंतर होगा। यानी कि तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
अब बात तीसरे स्थान की करें तो इसके लिए आम आदमी पार्टी की टक्कर आजाद प्रत्याशी दरवेश स्वामी से दिख रही है। हो सकता है आप का प्रत्याशी तीसरा स्थान भी प्राप्त न कर पाए।
चुनाव लड़ने के नाम पर खानापूर्ति कर रहे प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ता भी हौसले में नहीं दिख रहे। आप की सिरसा विधानसभा से बुरी हालत होने वाली है।
इसी लिए आम आदमी पार्टी का कोई नेता भी सिरसा से आप प्रत्याशी के लिए प्रचार करने तक नहीं आया। इस चुनावी समर में जहां प्रचार का जोर-शोर सिर चढ़ कर बोल रहा है वहीं आप के प्रत्याशी शाम लाल मेहता थके हुए से नजर आ रहे हैं।