आज डबवाली में 150 गरीब परिवारों को नकद धन राशि बांटी गई , 600 लोगों को
कपड़े व खाना दिया गया ।
सेवा में जुड़ने के लिए नकद राशि, कपड़े , राशन का सहयोग देने के लिए दानी
सज्जन इन सज्जन लोगों से संपर्क करे।

कृष्ण मदान , 9416435754 , 7015936439
नरेश मदान 9999068064
सिरसा। सिरसा के डबवाली में आज फरीदाबाद ग्राम भूपानी ट्रस्ट ( रजि 0 )
अपनी स्थापना के आरंभिक काल से ही मानव के शारीरिक , मानसिक व् नैतिक /
आत्मिक उत्थान हेतु सेवारत है। इसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए सिरसा जिला
के मंडी डबवाली में आज 150 गरीब परिवारों को नकद धन राशि बाटी गई । इसके
साथ ही 600 लोगों को खाना और कपड़े भी दिए गए। ट्रस्ट के सभी सदस्यों
द्वारा आह्वान किया गया है कि इस अभियान में जो भी सज्जन नकद राशि, कपड़े
, राशन का सहयोग देना चाहते हैं तो वो सज्जन कृष्ण मदान 9416435754 ,
7015936439 और नरेश मदान 9999068064 से संपर्क कर सकते है। इस हेतु

ट्रस्ट समय – समय पर अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में
जाग्रति , प्रेम , एकता व भाईचारे की भावना का संचार करता आया है। इसी
कड़ी में ट्रस्ट ने अब विश्वस्तरीय निष्काम सेवा अभियान की शुरुआत की है
जिसके तहत देश – विदेश के विभिन्न भागों में निवास कर रहे , ट्रस्ट के
सदस्य अपनी एक माह की आय को मानवता के कल्याण के निमित्त समर्पित कर ,
निष्काम भाव से जररतमंद सजनों की सेवा कर रहे है। इस सेवा के तहत अनवरत
रूप से दिन रात , सुबह शाम , जगह जगह जाकर जरूरतमंद सजनों को खोज कर ,
उनको भोजन , कपड़े, व अन्य जरूरी संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं । इस तरह

उनके मायूस हतोत्साहित मन को खुशी प्रदान कर , ट्रस्ट के सेवारत सजन भी
असीम शांति व आनन्द का अनुभव कर रहे हैं।